Ransomware an attack or Strategy*
पिछले दिनों मार्केट में हंगामा मच गया जब इन्टरनेट के द्धारा लोगो से उन्ही के सिस्टम को खोलने के लिए पेसो की मांग होने लगी, एक फाइल के अन्दर भेजे गए इन्टरनेट वायरस "malware" के द्धारा इस पुरे अटैक को अंजाम दिया गया.
हेरानी के बात तो ये है, कि अपने आप को सेफ बैंकिंग के नाम से मार्केट में प्रचलित करने वाली कई बैंकिंग सर्विसेज इस वायरस की चपेट में आ गई, हालात इतने बुरे हो गए की कई बड़ी बेंको ने लोगो को ए.टी.एम्. न उपयोग करने की सलाह दी |
जहा दुनिया के बड़े एक्सपर्ट्स इस वायरस का तोड़ निकालने में लगे हुए है, वहीँ इस अटैक को देखने का एक और पहलु भी है जिस पर शायद अभी किसी की नज़र नहीं पड़ी है |
- ये अटैक केवल एक ही प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर हुआ है |
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम की कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्शन मार्केट में उतरा था, लेकिन इस नए सिस्टम में कई कमियां होने के कारण कई बड़ी कंपनिया और बहुत से लोग आज भी पुराने वर्शन का उपयोग कर रहे है |
- अब ध्यान देने की बात ये है कि, क्या ये सिर्फ एक वायरस अटैक है या किसी कंपनी के द्धारा अपने नए प्रोडक्ट को मार्केट में बेचने की सोची समझी चाल ??????
- एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि, इस अटैक के होते ही कंपनी ने एक सुरक्षा अपडेट के बारे में जानकारी देना शुरू किया जो कि केवल उसके नए ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्शन में उपलब्ध है | आसान शब्दों में कहा जाये तो या तो वायरस से पैसे चुकाओ या फिर इस कंपनी को पैसा चुकाओ (चिट भी मेरी पट भी मेरी) |
- इस हमले का एक और महत्वपूर्ण पॉइंट है कस्टमर्स का डाटा! इस वायरस के हमलावरों के पास पूरी जानकारी थी कि दुनिया में कितने सिस्टम है जो पुराने वर्शन का उपयोग कर रहे है |
- ध्यान देने वाली बात ये है कि, अगर इन हमलावरों का मकसद सिर्फ पैसा मांगना होता तो इन्होने केवल एक ही कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम को निशाना क्यों बनाया ???????
अगर साधारणत: देखा जाये तो ये एक हमला है जो पैसो के लिए किया गया है, पर अगर आप ध्यान से सोचेंगे तो इस अटैक के कई ऐसे पहलु है जो ये सोचने पर मजबूर करते है कि क्या ये एक सोची समझी चाल है | जो किसी एक कंपनी ने अपने फायदे के लिए की है |
BY : ANIKET JAIN
*यह ब्लॉग किसी भी प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है|
Comments
Post a Comment